Ind vs Eng 2nd T20I Match Highlights: Virat Kohli, Ishan help India level series | वनइंडिया हिंदी

2021-03-14 142

India have sealed a 7-wicket win, chasing 166 in just 17.5 overs. Captain Virat Kohli hit an unbeaten 73 to go past 3000 T20I runs and roar back to form. But the star of the day was debutant Ishan Kishan who hit a quickfire, gutsy 56. India level the series 1-1. Earlier in the day, Washington Sundar and Shardul Thakur picked two wickets each to restrict England to 164 for 6 in the first innings despite Jason Roy's entertaining 46-run knock.

भारत व इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 165 रन का टारगेट दिया। भारत ने 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।

#IndiavsEngland #2ndT20I #MatchHighlights